विज्ञापन

  • img

    ड्रोंगो पक्षी ने बताया, आकार से बड़ा है हौसला

    ड्रोंगो (Drongo) दिखने में काक के ही सामान काले रंग का होता हैं, और इसकी आँखों की पुतलियाँ भूरे रंग (Brown Colour) की होती हैं. इसके अन्य प्रजातियों में पूँछ का आकार दो नोक वाला या बैडमिंटन के रैकेट के समान होता हैं. बसंत ऋतू में सेमल के लाल फूलों के साथ काले ड्रोंगो का दृश्य अति सुन्दर जान पड़ता हैं.