Advertisement

World Athletics Championship: कुछ ऐसे Felix ने Usain Bolt को पछाड़कर रचा इतिहास

Advertisement
Read Time: 5 mins
दोहा:

अमरीका की एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championship) में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है. फेलिक्स ने दोहा में चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. इस स्वर्ण के साथ फेलिक्स के विश्व चैम्पियनशिप में 12 स्वर्ण हो गए हैं जो बोल्ट से एक ज्यादा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  भारतीय टीम को फाइनल में मिला 7वां स्थान, इस गलती से फर्क पड़ा टाइमिंग पर

अमरीका ने रविवार को तीन मिनट 9.34 सेकेंड का समय निकालते हुए विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले फेलिक्स स्वर्ण पदकों के मामले में बोल्ट के बराबर थीं.

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.

फेलिक्स के अब विश्व चैम्पियनशिप में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं-200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कुल 12 पदक हो गए हैं
 

Featured Video Of The Day
Exit Poll Tamil Nadu 2024: Lok Sabha 2024 में तमिलनाडु के Poll of Exit Polls में INDIA आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: