नागालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 के लिए आज हो रही है मतगणना, सुरक्षा के कड़े इतंजाम
कोहिमा:
नागालैंड (नगालैंड) की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए आज मतों की गिनती हो रही है. आज नागालैंड में होटलों में जगह नहीं है. कई पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को होटलों में रखा. किसी खरीद-फरोख्त से बचने के लिए ऐसा किया गया है. वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस मतगणना में तय होगा कि राज्य की सत्ता फिलहाल कुर्सी पर कायम नगा पीपुल्स फ्रंट के हाथ जाएगी या फिर एनडीपीपी- बीजेपी गठबंधन के हाथ. राज्य में असली लड़ाई इन्हीं दो पार्टियों के बीच है. एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी.
-नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 30, एनपीएफ+ - 25, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
- रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 31, एनपीएफ+ - 24, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
- नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 33 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं तथा अन्य प्रत्याशी पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
- नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं पीएम मोदी, अमित शाह और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देना चाहूंगा. आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण है.
- नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 30 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे दिखने लगा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- नागालैंड की पेरेन सीट पर एनपीएफ प्रत्याशी टीआर ज़ेलियांग आगे चल रहे हैं, जबकि उत्तरी अन्गामी 2 विधानसभा क्षेत्र में एनडीपीपी के नीफियू रियो जीत चुके हैं. ट्यूई सीट पर BJP के वाई पैटन पिछड़ रहे हैं, जबकि अतोइज़ू सीट पर BJP के ही केएल चिशी बढ़त बनाए हुए हैं.
-नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- किरेन रिजीजू ने कहा कि ये परिणाम राजनीतिक बदलाव है. वामपंथी दलों को यह झटका बड़ी बात है. वे दो दशकों से सत्ता में थे.
- रुझान 55/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 26, एनपीएफ+ - 29, कांग्रेस -0, अन्य - 2, सीट पर आगे
- रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
-नागालैंड में पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो एक सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
- जफ़र इस्लाम, प्रवक्ता, बीजेपी बोले, हम नागालैंड में और मेघालय में अपने अलाइंस की मदद से सरकार बनाएंगे.
- रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
- नागालैंड से पहला रुझान, एनडीपीपी+ को मिली बढ़त
- नागालैंड समेत त्रिपुरा और मेघालय के लिए मतगणना शुरू
-नगालैंड में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के 17 केंद्रों में 349 मेजों में मतों गिनती की व्यवस्था की गई है.
EXIT POLL : त्रिपुरा में BJP की जीत का अनुमान, मेघालय और नगालैंड में भी स्थित मजबूत
नागालैंड के 11 लाख 91 हजार मतदाताओं के लिए भ्रष्टाचार और अच्छी सड़कें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. नगालैंड में नौ विधानसभा सीटों के 13 मतदान केन्द्रों पर दो मार्च यानी कल पुनर्मतदान हुआ. इसमें लगभग 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा
बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- मेघालय और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होनी है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.
VIDEO- 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी बीजेपी
दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.
(एजेंसियों से इनपुट)
नागालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम : LIVE UPDATE के लिए पेज रिफ्रेश करें
-नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 30, एनपीएफ+ - 25, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
- रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 31, एनपीएफ+ - 24, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
- नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 33 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं तथा अन्य प्रत्याशी पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
- नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं पीएम मोदी, अमित शाह और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देना चाहूंगा. आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण है.
BJP is all set for a historic win in #Tripura, I would like to congratulate PM Modi, Amit Shah ji and our party workers. Even our performance in #Nagaland and #Meghalaya is historic. Important day in Indian politics: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/ixEajcVZ61
— ANI (@ANI) March 3, 2018
- नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 30 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे दिखने लगा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- नागालैंड की पेरेन सीट पर एनपीएफ प्रत्याशी टीआर ज़ेलियांग आगे चल रहे हैं, जबकि उत्तरी अन्गामी 2 विधानसभा क्षेत्र में एनडीपीपी के नीफियू रियो जीत चुके हैं. ट्यूई सीट पर BJP के वाई पैटन पिछड़ रहे हैं, जबकि अतोइज़ू सीट पर BJP के ही केएल चिशी बढ़त बनाए हुए हैं.
-नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- किरेन रिजीजू ने कहा कि ये परिणाम राजनीतिक बदलाव है. वामपंथी दलों को यह झटका बड़ी बात है. वे दो दशकों से सत्ता में थे.
- रुझान 55/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 26, एनपीएफ+ - 29, कांग्रेस -0, अन्य - 2, सीट पर आगे
- रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
-नागालैंड में पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो एक सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
- जफ़र इस्लाम, प्रवक्ता, बीजेपी बोले, हम नागालैंड में और मेघालय में अपने अलाइंस की मदद से सरकार बनाएंगे.
- रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
- नागालैंड से पहला रुझान, एनडीपीपी+ को मिली बढ़त
- नागालैंड समेत त्रिपुरा और मेघालय के लिए मतगणना शुरू
-नगालैंड में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के 17 केंद्रों में 349 मेजों में मतों गिनती की व्यवस्था की गई है.
EXIT POLL : त्रिपुरा में BJP की जीत का अनुमान, मेघालय और नगालैंड में भी स्थित मजबूत
नागालैंड के 11 लाख 91 हजार मतदाताओं के लिए भ्रष्टाचार और अच्छी सड़कें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. नगालैंड में नौ विधानसभा सीटों के 13 मतदान केन्द्रों पर दो मार्च यानी कल पुनर्मतदान हुआ. इसमें लगभग 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा
बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- मेघालय और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होनी है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.
VIDEO- 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी बीजेपी
दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.
(एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं