विज्ञापन

राहुल गांधी

व्यक्तिगत विवरण
नाम
राहुल गांधी
जन्मतिथि
19-Jun-1970
जन्म स्थान
नई दिल्ली
उम्र
53 Years
लिंग
पुरुष
पार्टी
कांग्रेस
शैक्षिक योग्यता
कला स्नातक (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी), 1994, एमफिल (ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी), 1995
वैवाहिक स्थिति
अविवाहित
पता
10, जनपथ, नई दिल्ली - 110001
पिता का नाम
श्री राजीव गांधी
माता का नाम
श्रीमती सोनिया गांधी
*Data source: ADR

विवरण

लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी कुल चार बार सांसद रह चुके हैं. 2019 में वह उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव हार गए थे, लेकिन उस समय उन्होंने वायनाड से भी चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें जीत मिली थी.

राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के घर में हुआ. राहुल गांधी भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते, देश के पहले और भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के परपोते हैं.

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राहुल गांधी की पढ़ाई कुछ वक्त तक घर पर ही हुई. फिर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में हार्वर्ड चले गए. अपने पिता की हत्या के बाद राहुल गांधी फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज चले गए. कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से मास्टर डिग्री के बाद राहुल गांधी ने UK में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की, और एक Consulting firm के साथ जुड़े हुए थे.

राहुल गांधी की राजनीतिक एंट्री 2004 में हुई. वह 2004 में अमेठी सीट से सांसद बने. अमेठी हाई-प्रोफाइल सीट है, जिसे नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. इस सीट से राजीव गांधी, सोनिया गांधी और संजय गांधी भी सांसद रह चुके हैं.

2004 में कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सत्ता में आया. तब राहुल गांधी सरकार में शामिल नहीं थे. उस समय उन्होंने पार्टी में काम करने पर ध्यान दिया. 2007 में उन्हें कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया. राहुल गांधी 2009 में अमेठी से संसद के लिए चुने गए. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 200 से अधिक सीटें जीतने के बाद पार्टी के अंदर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद संभालने की मांग तेज हो गई थी. हालांकि, वह डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में किसी भी मंत्रालय का हिस्सा नहीं थे.

2013 में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि, 2014 लोकसभा चुनाव में UPA सरकार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा, उसे सिर्फ 44 सीटें मिलीं. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव जीतने में कामयाब रहे, लेकिन उन्हें BJP की स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिली थी.

2017 में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति के एक साल से भी कम समय में कांग्रेस ने तीन विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की. इस जीत के साथ लगने लगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी हो सकती है. हालांकि, PM मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी जमीन और मजबूत कर ली. कांग्रेस को महज 52 सीटें मिलीं. वहीं राहुल गांधी अपनी पारिवारिक सीट अमेठी हार गए, लेकिन वायनाड से चुने गए. चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

खबरें

वीडियो

FAQs

राहुल गांधी का जन्म कब और कहां हुआ?

राहुल गांधी का जन्म 19-Jun-1970 को नई दिल्ली में हुआ.

राहुल गांधी के माता-पिता कौन हैं?

राहुल गांधी के माता-पिता का नाम श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राजीव गांधी है.

राहुल गांधी की शैक्षिक योगिता क्या है?

कला स्नातक (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी), 1994, एमफिल (ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी), 1995

राहुल गांधी मौजूदा समय में किस राजनैतिक दल से संबद्ध हैं?

कांग्रेस

राहुल गांधी की वैवाहिक स्थिति क्या है?

अविवाहित

राहुल गांधी का पता क्या है?

10, जनपथ, नई दिल्ली - 110001