बिहार (Bihar) में चुनावी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला अभी भी बाकी है। इस बारे में India Inclusive Party के आईपी गुप्ता (IP Gupta) ने कहा कि उनकी India Inclusive Party अपने (Symbol) पर ही चुनाव नहीं लड़ेगी। उनका दावा है कि दरभंगा (Darbhanga), सीतामढ़ी (Sitamarhi), मधेपुरा (Madhepura) और बेगूसराय (Begusarai) में उनके वोटरों का दबदबा है।