लगभग हम सभी के भीतर कहीं न कहीं एक 'बाथरूम सिंगर' छिपा रहता है, और एकांत पाते ही हम अक्सर अपने चहेते गायक के गीत इस तरह गाने लगते हैं, जैसे सुर और ताल की हमसे बेहतर समझ किसी में नहीं... उस वक्त हम खुद को वही समझने भी लगते हैं, हालांकि हम कतई अपने चहेते गायक जैसा नहीं गा रहे होते, लेकिन स्वीडन में पैदा हुए और लंदन में रहने वाले जोएल 'रूमी' बरगल्ट (Joel 'Roomie' Berghult) के साथ ऐसा नहीं होता, और वह वास्तव में अपने चहेते गायक की ही आवाज़ में गा पाता है... और सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि सिर्फ एक नहीं, दो नहीं, पूरे 23 अलग-अलग गायकों की आवाज़ों में...
खुद को 'क्रिएटिव सिंगर' कहने वाले जोएल जिन 23 अलग-अलग गायकों की आवाज़ की हूबहू नकल कर सकते हैं, उनमें लोकप्रिय बैण्ड 'ग्रीन डे' (Green Day) के गायक बिली जो आर्मस्ट्रॉन्ग (Billie Joe Armstrong) से लेकर ब्रूनो मार्स (Bruno Mars) और रिक एस्टली (Rick Astley) से लेकर एक अन्य बैण्ड 'ट्रेन' (Train) के प्रमुख गायक पैट्रिक मोनाहन (Patrick Monahan) तक शामिल हैं...
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है, तो आप भी संगीतकार द्वय 'जान एंड आर्या' (Jaan & Arya) द्वारा संकलित कर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अपलोड किए गए इस वीडियो में जोएल को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (Bruce Springsteen), सैम स्मिथ (Sam Smith), एडम लेवीन (Adam Levine) और लिल जॉन (Lil John) के चेहरे के भावों और आवाज़ों की नकल करते देखिए, जिसे 29 अगस्त को अपलोड किए जाने के बाद से यह ख़बर लिखे जाने तक 32,245,089 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, 538,432 लोग शेयर कर चुके हैं, और 430,002 से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं...
अगर जोएल 'रूमी' बरगल्ट का यह वीडियो आपको पसंद आया, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि 'जान एंड आर्या' द्वारा अपने फेसबुक पेज पर जोएल का यही एक वीडियो अपलोड किया गया है, लेकिन जोएल के अन्य बहुत-से वीडियो आप उसके खुद के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं...
खुद को 'क्रिएटिव सिंगर' कहने वाले जोएल जिन 23 अलग-अलग गायकों की आवाज़ की हूबहू नकल कर सकते हैं, उनमें लोकप्रिय बैण्ड 'ग्रीन डे' (Green Day) के गायक बिली जो आर्मस्ट्रॉन्ग (Billie Joe Armstrong) से लेकर ब्रूनो मार्स (Bruno Mars) और रिक एस्टली (Rick Astley) से लेकर एक अन्य बैण्ड 'ट्रेन' (Train) के प्रमुख गायक पैट्रिक मोनाहन (Patrick Monahan) तक शामिल हैं...
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है, तो आप भी संगीतकार द्वय 'जान एंड आर्या' (Jaan & Arya) द्वारा संकलित कर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अपलोड किए गए इस वीडियो में जोएल को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (Bruce Springsteen), सैम स्मिथ (Sam Smith), एडम लेवीन (Adam Levine) और लिल जॉन (Lil John) के चेहरे के भावों और आवाज़ों की नकल करते देखिए, जिसे 29 अगस्त को अपलोड किए जाने के बाद से यह ख़बर लिखे जाने तक 32,245,089 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, 538,432 लोग शेयर कर चुके हैं, और 430,002 से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं...
Wow this is Amazing: One Guy 23 Voice by Roomie
Posted by Jaan & Arya on Friday, 28 August 2015
अगर जोएल 'रूमी' बरगल्ट का यह वीडियो आपको पसंद आया, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि 'जान एंड आर्या' द्वारा अपने फेसबुक पेज पर जोएल का यही एक वीडियो अपलोड किया गया है, लेकिन जोएल के अन्य बहुत-से वीडियो आप उसके खुद के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जोएल रूमी बरगल्ट, बाथरूम सिंगर, फेसबुक वीडियो, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, सैम स्मिथ, Joel Roomie Berghult, Bathroom Singer, Facebook Video, Viral Video, YouTube Video, Bruce Springsteen, Sam Smith