रील बनाने के लिए तेज रफ्तार ट्रेन से लटककर खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, इसके बाद जो किया, सबक मिलना चाहिए

वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स काफी भड़के हुए हैं. उस शख्स की पहचान राहुल कुमार यादव के रूप में हुई है, जो अपनी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार खुद को "डिजिटल क्रिएटर" बताता है. वह महुआ में रहता है और हाजीपुर में काम करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रील बनाने के लिए तेज रफ्तार ट्रेन से लटककर खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक

Bihar Man train stunt video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार (Bihar) का एक शख्स चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते हुए नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं, वह शख्स चलती ट्रेन से लटककर प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक महिला को छूने की कोशिश कर रहा है. वीडियो के ऑनलाइन वायरल होते ही यूजर्स काफी भड़के हुए हैं. उस शख्स की पहचान राहुल कुमार यादव के रूप में हुई है, जो अपनी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार खुद को "डिजिटल क्रिएटर" बताता है. वह महुआ में रहता है और हाजीपुर में काम करता है. 

दीदी सूट ले लो, ये वही सूट है जो आपके ख़्वाबों में... सेल्समैन के सूट बेचने का ऐसा अंदाज़ कभी नहीं होगा आपने

अगस्त में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए राहुल के वीडियो में वह चलती ट्रेन के किनारे लटके हुए और एक प्लेटफॉर्म पर पैर घसीटते हुए दिखाई दे रहे थे. एक मौके पर उसने प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक महिला की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन उसे छू नहीं पाया. वीडियो में उस पल को बार-बार दिखाया गया, जिससे दर्शक उनकी इस हरकत से नाराज़ हो रहे हैं.

देखें Video:

यह क्लिप अब एक्स पर भी फैल गई है, जहां यूज़र्स ने इसे रीपोस्ट किया और उसकी हरकतों की कड़ी आलोचना की. एक यूज़र ने कहा, "जब तक वह सिर्फ़ स्टंट कर रहा था, तब तक सब ठीक था, वह जवान है, और मैं समझ सकता हूं. लेकिन एक लड़की को छूने की उसकी कोशिश दिखाती है कि वह कड़ी सज़ा का हकदार है, तभी उसे सबक मिलेगा."

दूसरे यूजर ने कहा, "यह स्टेशन पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जोखिम भरा है. राहगीरों को चोट लग सकती है. उसने प्लेटफ़ॉर्म पर उस महिला को परेशान करने की भी कोशिश की." एक यूजर ने कहा, "प्लेटफ़ॉर्म पर टाइलों का थोड़ा सा भी अलाइनमेंट गड़बड़ा जाए और तो वह ट्रेन की गति से कंक्रीट से टकरा जाएगा." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने किया धांसू जुगाड़, कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- क्यूट Iron Man

किराए पर 'गुंडे' देती है ये कंपनी, पड़ोस हो या कंपनी का बॉस, हर विवाद को 30 मिनट में कर देते हैं सॉल्व

Advertisement

शताब्दी एक्सप्रेस के हैंडसम TTE की पर्सनैलिटी देख हैरान रह गई महिला, चुपके से Video बनाकर कह दी दिल की बात

Featured Video Of The Day
Bagpat Forced Conversion का पूरा सच | अश्लील वीडियो बनाकर बदला लड़की धर्म, नाम रखा मुस्कान | UP News
Topics mentioned in this article