Advertisement

Bhagat Singh Quotes: 'जिंदगी अपने दम पर जी जाती है…दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं', भगत सिंह के 10 विचार

Shaheed Diwas: शहीदे आजम भगत सिंह के 10 ऐसे Quotes जो न सिर्फ जोश से भर देंगे बल्कि जीवन और उसे जीने का नजरिया भी बदलने का काम कर सकते है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
Shaheed Diwas Bhagat Singh Quotes: शहीद दिवस पर भगत सिंह के कोट्स
नई दिल्ली:

Shaheed Diwas 2019: 23 मार्च, 1931 के दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी Bhagat Singh (भगत सिंह), Shivaram Rajguru (शिवराम राजगुरु) और Sukhdev Thapar सुखदेव थापर को फांसी दी गई थी. इन तीनों देशभक्तों ने लाहौर जेल (Lahore jail) में हंसते-हंसते शहादत को गले लगाया था. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में ही शहीद दिवस (Shahid Diwas) हर साल मनाया जाता है. 

शहीदे आजम भगत सिंह के 10 ऐसे Quotes जो न सिर्फ जोश से भर देंगे बल्कि जीवन और उसे जीने का नजरिया भी बदलने का काम कर सकते हैः

Advertisement

शहीद दिवस : फांसी के फंदे को चूमने से पहले भगत सिंह ने अपने आखिरी खत में क्या लिखा था

1. 'प्रेमी, पागल और कवि एक ही मिट्टी के बने होते हैं.'

2. 'लोगों को कुचलकर, वे विचारों का दम नहीं घोंट सकते.'

3. 'अगर बहरों को अपनी बात सुनानी है तो आवाज़ को जोरदार होना होगा. जब हमने बम फेंका तो हमारा उद्देश्य किसी को मारना नहीं था. हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था. अंग्रेजों को भारत छोड़ना और उसे आजाद करना चाहिए.'

4. 'मैं एक इंसान हूं और जो कुछ भी इंसानियत को प्रभावित करती है उससे मेरा मतलब है.'

5. 'जिंदगी अपने दम पर जी जाती है… दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं.'

6. ​'प्यार हमेशा आदमी के चरित्र को ऊपर उठाता है, यह कभी उसे कम नहीं करता है. प्यार दो प्यार लो.'

7. 'हमारे लिए समझौते का मतलब कभी आत्मसमर्पण नहीं होता. सिर्फ एक कदम आगे और कुछ आराम, बस इतना ही. '

Advertisement

8. 'हर वो शख्स जो जो विकास के लिए आवाज बुलंद कर रहा है उसे हरेक रूढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसमे अविश्वास जताना होगा और उसे चुनौती देनी होगी.'

9. 'आम तौर पर लोग चीजें जैसी हैं उसी के अभ्यस्त हो जाते हैं. बदलाव के विचार से ही उनकी कंपकंपी छूटने लगती है. इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की दरकार है.'

Advertisement

10. 'वे मुझे कत्ल कर सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं. वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरे जज्बे को नहीं.'

VIDEO: शहीद भगत सिंह की शख्सियत से कितने वाकिफ हैं हम?

Featured Video Of The Day
Bihar Train Fire: Lakhisarai के Kiul Junction पर EMU ट्रेन की 3 बोगियों में लगी भीषण आग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: