हमारे समाज पर फिल्मों का ऐसा असर है कि ये हर किसी को प्रभावित करती है. ऐसे में ढेरों फिल्मकारों ने धर्म और माइथोलॉजी से जोड़ कर फिल्में बनाई गई है. वहीं अंधविश्वास एक ऐसा विषय है, जो कहीं न कहीं भारतीय समाज में घुला-मिला है. अंधविश्वास, अंध आस्था और अंध भक्ति से जुड़ी वेब सीरीज और शोज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ये सीरीज उन पहलुओं को उजागर करती हैं, जिसे समाज कभी आस्था तो कभी धर्म के नाम पर मान्य बताया है. आप भी रहस्य और रोमांच से भरे ऐसे शोज देखने के शौकीन हैं तो आइए ऐसे वेब सीरीज की लिस्ट पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि किन ओटीटी प्लेटफार्म्स पर ये मौजूद हैं.
आश्रम
बॉबी देओल स्टारर इस वेब सीरीज को बेहद पसंद किया गया और ये खूब चर्चा में भी रही. सीरीज एक पाखंडी बाबा की कहानी को उजागर करती है, जिसने अपना पूरा साम्राज्य बसाया हुआ है और जो राजनीतिक रूप से बेहद प्रभावशाली है. महिलाओं का उत्पीड़न करने से लेकर पुरुषों को बांझ बनाने तक के गलत कामों में लिप्त इस बाबा पर एक महिला पहलवान भारी पड़ती है. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
असुर
'असुर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें एक सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है, जो खुद को असुर कली का अवतार मानता है. सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही खूब पसंद किए गए हैं. इस शो में बरुन सोती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा कलाकारों ने कमाल का अभिनय किया है. इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं, यहां इसके दोनों सीजन उपलब्ध हैं.
घोल
वेब सीरीज घोल एक ऐसे रहस्यमयी कैदी की कहानी दिखाती है और इसे माइथोलॉजी से जोड़ा गया है. ये कैदी शर्मनाक रहस्यों को उजागर करता है, जो बेहद दिलचस्प भी हैं. सीरीज में मानव कौल, राधिका आप्टे और रोहित पाठक जैसे सितारे नजर आते हैं. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सेक्रेड गेम्स
वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स विक्रम चंद्रा की इसी नाम की नॉवेल पर आधारित है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह कुछ लोग साधु या योगी बनकर लोगों को भटकाते हैं और गलत करते हैं. सीरीज पौराणिक कथाओं के अलग-अलग पहलुओं से प्रेरित है. सीरीज में आपको सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आते हैं. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
दहन
टिस्का चोपड़ा स्टारर इस सीरीज में जादू-टोना की नगरी शिलासपुरा की कहानी को दिखाया गया है, जिसे एक जादूगर का श्राप है. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
मूवी नाइट: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखने पहुंचे तमन्ना, नोरा, आदित्य और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं