Allhabad HC Indefinite Strike: इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. असोसिएशन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का विरोध कर रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Yashwant Verma) को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफ़र करने का फैसला किया है. इसका इलाहाबाद हाई कोर्ट बार असोसिएशन ने विरोध किया है. जस्टिस वर्मा के घर से जबसे नोटों की गड्डियां मिलीं हैं, तब से उन्हें लेकर काफ़ी विवाद हो रहा है. Delhi Budget Session: आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) विधानसभा में बजट पेश करेंगी. उससे पहले वो कनॉट प्लेस में मौजूद प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाएंगी. सीएम सुबह करीब 9 बजे मंदिर जाएंगे. Kunal Kamra Controversy: Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर कथित पैरोडी सॉन्ग विवाद पर, कॉमेडियन कुणाल कामरा का जवाब आया है. कुणाल ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एख्स पर अपना स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने ने कहा है कि वो माफ़ी नहीं मांगेगे...वो भीड़ से नहीं डरते. उन्होंने वही कहा है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था. कामरा ने आगे लिखा कि की वो पुलिस और अदालत का सहयोग करेंगे. उनकी जानकारी के मुताबिक किसी नेता या राजनीति पर तंज़ कसना अपराध नहीं है. #AllahabadHighCourt #SupremeCourt #JusticeYashwantVerma #DelhiBudget2025 #RekhaGupta #KunalKamra #EknathShinde #AjitPawar #HanumanTemple #TopNews