BMC Buldozer Demolish Dharavi Masjid: पथराव, तोड़फोड़ और मुस्लिम समाज का रोड पर प्रदर्शन। BMC का रोका रास्ता फिर गाड़ियों में मचाई तोड़फोड़। मुंबई के धारावी में तनाव का माहौल बना हुआ है। चारों तरफ गुस्साए मुस्लिम समाज का हंगामा और अफरातफरी। क्या है पूरा मामला वीडियो में समझिए।दरअसल मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध पार्ट को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया है. बीएमसी के टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया. लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी को भीड़ ने तोड़ दिया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.