देवास की सियासत में संगीत का हस्तक्षेप

मध्यप्रदेश की देवास शाजापुर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है.कांग्रेस ने यहां अध्यात्म और निर्गुण से सीधे राजनीति में टिकट थमा दिया पद्मश्री प्रहलाद टिपाणिया को तो वहीं बीजेपी ने युवा जज महेन्द्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है.सीट परंपरागत रूप से बीजेपी की मानी जाती है लेकिन विधानसभा में लोकसभा सीट की 4 सीटों और प्रहलाद टिपाणिया की छवि के बूते इस बार कांग्रेस की भी दावेदारी मजबूत है.

संबंधित वीडियो