उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP लगता है कि NDA छोड़ने की तैयारी कर रही है. क्योंकि बिहार में NDA ने सीट बंटवारे का जो गणित बनाया है उसके हिसाब से JDU और BJP 17-17 सीटों पर लड़ेंगे और 6 सीटें रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को दी जाएंगी. अब क्या उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने की तैयारी करेंगे? उन्हें 2 सीट का ऑफ़र मिला है. उधर तेजस्वी ने राजद की तरफ से कुशवाहा को न्योता दे रखा है. उनकी पार्टी रालोसपा को 5-6 सीट दे सकता है RJD.