America में सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को धता बताकर कैसे ISIS की आहत सुनाई पड़ रही है?

  • 8:11
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

America Truck Attack: 2025 का आगाज अमेरिका के लिए खौफ के साथ हुआ। अमेरिका में पहली जनवरी को ही एक आतंकवादी ने गाड़ी चढ़ाकर कई लोगों को मार डाला तो उसके बाद एक नाइट क्लब के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के एक ट्रक मे विस्फोट भी हुआ। सवाल है कि जो अमेरिका आतंकवादी गतिविधियों को रोक देने का दावा करता रहा है, उसके यहां हालात ऐसे कैसे बिगड़ गए। पहले देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट। #AmericaTruckAttack #NewOrleans #Louisiana #TerrorAtack

संबंधित वीडियो