Bihar Politics: दिल्ली में साल की शुरुआत में ही चुनाव होने जा रहे हैं तो बिहार में साल की आखिर में होंगे। सवाल है कि 2025 में बिहार किसका होगा। बिहार का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा। जो गठबंधन अभी काम कर रहा है, यही करता रहेगा या कोई नया खेल देखने को मिलेगा। जिस तरह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए अपना दरवाजा खुला होने की बात की है, उससे बिहार में राजनीतिक सुरसुरी तेज हो गई है। हालांकि नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन उनकी पुरानी कलाबाजियों को भी कोई भुला नहीं पाएगा। इसीलिए बिहार पर सबकी नजरें हैं।