Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर जीडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद | देखिए परीक्षार्थियों को एक बात समझनी होगी नहीं बीपीएससी के नोटिफिकेशन में ना ही नॉर्मलाइजेशन का जिक्र था और ना ही बिहार के 911 केदो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई वहां पर शांति तरीके से परीक्षा हुआ । एकमात्र केंद्र पर थोड़ी बहुत अवव्यस्था हुई है वहां पर भी एक छात्रों का कुछ अच्छा की वजह से अव्यवस्था के हालात पैदा हुए । फिर वहां पर एग्जाम रद्द करना पड़ा।