Bangladesh Education: बांग्लादेश में जो किताबें 1 जनवरी तक बच्चों के पास पहुंच जानी थीं वो अब 1 महीने बाद पहुंचेंगी। इसकी वजह ये सामने आ रही हैं कि सरकार किताबों को बदल रही है और बच्चों को नया इतिहास और नए तथ्य पढ़ाये जाएंगे जो शेख मुजीब और शेख हसीना से जुड़े नहीं होंगे।