Pakistan Shia Sunni Riots Update: Khyber Pakhtunkhwa में लाशों की डबल सेंचुरी लगाने के बाद पाकिस्तान के शिया और सुन्नी समुदाय में आखिरकार समझौता हो गया है. मतलब ये कि अब खैबर पख्तूनख्वा में नौजवानों के जनाजे नहीं उठेंगे...जानकारी मिल रही है कि नए साल के मौके पर कुर्रम जिले के शिया-सुन्नी कबीलों में आपसी सहमति बन गई है.