Baghpat Girls Fight Viral Video: वो कहते हैं ना...इश्क और जंग में सब जायज है...सरेआम छात्राओं के बीच हो रही इस गुथमगुथा के पीछे भी इश्क का फितूर ही है...यहां बॉयफ्रेंड को लेकर छात्राओं के बीच जंग चल रही है. स्कूल की लड़कियों के बीच हो रही महाभारत का ये वीडियो...यूपी के बागपत से सामने आया है. लड़ाई का ये वीडियो तो वायरल हो ही रहा है...लेकिन सबसे ज्यादा वायरल हो रही है इस महासंग्राम के पीछे की वजह...