Delhi Puneet Khurana Case: Model Town इलाके के रहने वाले पुनीत खुराना ने 2016 में Manika Pahwa नाम की लड़की से शादी की. दोनों ने फेमस Woodbox Cafe शुरू किया. बिजनेस अच्छा चल रहा था...लेकिन दोनों के आपसी रिश्ते शादी के एक-डेढ़ साल बाद ही विवादों से घिर गए...फिर आपसी सहमति से इनके तलाक का केस कोर्ट तक पहुंचा. इस मामले में एक और राउंड बात कोर्ट में अभी होनी थी. लेकिन उससे पहले ही 30 दिसंबर की रात को वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी मनिका को फोन घुमा दिया. 15 मिनट तक दोनों के बीच फोन पर खूब बहस हुईं. इस कॉल रिकॉर्डिंग में मनिका को ये कहते हुए सुना गया कि, 'भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है. तू अब आप कहलाने के लायक नहीं है. मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती. सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी...तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे, फिर कहोगे धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा...'