Brahmaputra Dam: चीन दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा है... जबकि इससे पहले भी दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम वो बना चुका है... ये है Three Gorges Dam... क्या आप यकीन करेंगे कि यांगत्से नदी पर बनी ये बांध परियोजना इतनी बड़ी है कि नासा के मुताबिक इसने पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने की रफ़्तार भी मामूली सी सुस्त कर दी है...