Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गुरुवार को जो फोटो अब सामने आई है, उससे उन अटकलों को और बल मिलता दिख रहा है जिनमें कहा जा रहा था कि बिहार की राजनीति में कुछ तो चल रहा है. इस तस्वीर में सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के तरफ हाथ बढ़ाकर उनका हाथ पकड़ते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि किस तरह से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार उनके कंधे को थपथपाते हुए दिख रहे हैं. बिहार की सिसायत में इस तस्वीर के कई मायनें निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर सूबे के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह का है. आपको बता दें कि इस तस्वीर के आने से पहले लालू यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान की वजह से गुरुवार सुबह से ही राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ था.