Madhya Pradesh में पहली बार Online Bribery, रंगे हाथों पकड़ा गया Accountant | Metro Nation @10

  • 1:12
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार यूपीआई से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है लोकायुक्त रीवा ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मऊगंज के बाबू को ₹50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.उसने रिटायर्ड प्रानध्यापक से पहले यूपीआई (फोन पे) से 30 हजार रुपए लिए इसके बाद 50 हजार कैश और 54 हजार का चेक लिया. इसी दौरान लोकायुक्त ने उसे पकड़ लिया. प्रदेश में यूपीआई के जरिए घूस लेते हुए पहली बार कोई लोक सेवक पकड़ा गया हैं. वहीं लोकायुक्त के डीजी जयदीप प्रसाद की माने तो मऊगंज निवासी राम निहोर साकेत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक है. उन्होंने लुकाछी रीवा से शिकायत की थी विकासखंड शिक्षा अधिकारी का बाबू राजाराम गुप्ता उसके एरियर व अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रूपये का भुगतान करने के लिए 6 लाख 20 हजार रुपए की घूस मांग रहा है. एडवांस के तौर पर उसने फोन पे के जरिए 30 हजार ले भी लिए हैं.लोकायुक्त ने शिकायत की जांच कराई तो मामला सही निकला. इस पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया ओर उसे घूस लेते हुए पकड़ा आरोपी की मूल पद स्थापना सीएम राइज स्कूल में ग्रेड तीन कर्मचारियों के रूप में है.

संबंधित वीडियो