कभी विरोध करने वाले Giriraj Singh ने क्यों कर दी Nitish Kumar के लिए Bharat Ratna की मांग?

  • 3:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2024

Nitish Kumar Bharat Ratna News: नीतीश कुमार अमरबेल हैं… नीतीश कुमार अजूबा मुख्यमंत्री हैं…. ये कुछ बयान उस केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हैं जो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे हैं. आखिर यह ‘यू टर्न’ क्यों हुआ है? निश्चित तौर पर गिरिराज सिंह ने जब ऐसे बयान दिये थे तब नीतीश कुमार एनडीए से बाहर थे. लेकिन, अब सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू अब एनडीए का हिस्सा है. ऐसे में सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि चूंकि सत्ता में साझेदार हैं तो गिरिराज सिंह के स्वर भी बदले हुए हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन क्या यही सच है? दरअसल बिहार की सियासत को जानने वाले और नीतीश कुमार के दांव को परखने वाले बखूबी जानते हैं कि यह भी एक राजनीतिक रणनीति है. दरअसल, एक ओर नीतीश कुमार दांव चल रहे हैं तो दूसरी ओर गिरिराज सिंह.

संबंधित वीडियो