Nitish Kumar News: बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तैयारियां शुरू ना हुई हों लेकिन इसे लेकर राजनीति अभी से ही गरमाने लगी है. और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश को लेकर दिए बायन ने मानों इस गरमाई राजनीति में छोंका सा ही लगा दिया हो. लालू यादव के इस बयान के बाद से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.उनके इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. लेकिन इससे पहले की लालू यादव के इस बयान को लेकर तरह-तरह के राजनीतिक मायने निकाले जाते इससे पहले ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देकर तमाम अटकलों को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया. तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के बयान को लेकर कहा कि यह बयान सिर्फ मीडिया का मुंह शांत करने के लिए था. ऐसे में इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.