Pakistani Beggars: दुनिया भर के देशों से इस वजह से भगाए जा रहे हैं PAK के भिखारी | Khabron Ki Khabar

Pakistani Beggars: जिसकी आदत ही झूठ बोलने की हो, वो भला सच को कैसे स्वीकार करेगा...लेकिन सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान को सच स्वीकार करना ही पड़ेगा...एक सच्चाई ऐसी है, जो खुद पाकिस्तान के मंत्री ने पाकिस्तान की संसद को बताई है... सच्चाई ये है कि पूरी दुनिया अब चुन-चुनकर पाकिस्तान के भिखारियों को बोल रही है- पाकिस्तान वापस जाओ...यानी पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू कर दिया है...ऑपरेशन भिखमंगे 

संबंधित वीडियो