1 जनवरी 2026 को New York City में इतिहास रच दिया गया है. Zohran Mamdani शहर के अब तक के सबसे युवा, पहले मुस्लिम और पहले South Asian Mayor बन गए हैं. लेकिन उनकी शपथ ग्रहण (Swearing-in ceremony) ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने किसी आलीशान हॉल में नहीं, बल्कि जमीन के नीचे एक बंद पड़े Subway Station (Old City Hall Station) में शपथ ली. इतना ही नहीं, उन्होंने Bible की जगह Quran पर हाथ रखकर शपथ ली. इस वीडियो में जानिए: आखिर Zohran Mamdani ने Subway Station को ही क्यों चुना? शपथ के लिए इस्तेमाल की गई तीन खास Qurans का इतिहास क्या है? कैसे एक Underdog ने Andrew Cuomo और Eric Adams जैसे दिग्गजों को हराया? Bernie Sanders और AOC का इस जीत में क्या रोल है? Zohran Mamdani की यह जीत American Politics और Global Muslims के लिए क्या मायने रखती है, सिद्धार्थ प्रकाश के साथ इस वीडियो में विस्तार से समझें. Z