अमेरिका में 9/11 हमले को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने जब अपनी आंटी का दर्द बयां किया कि वो 9/11 के बाद हिजाब में असुरक्षित महसूस करती थीं, तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने तंज कसते हुए कहा कि ममदानी के लिए 9/11 की असली विक्टिम उनकी आंटी थीं. इस बयान के बाद अमेरिका में इस्लामोफोबिया पर बहस छिड़ गई है. क्या है ये पूरा मामला और क्यों ममदानी को उनके विरोधी 'रेडिकल' कह रहे हैं? देखिए सिद्धार्थ प्रकाश की इस खास रिपोर्ट में.