देश-प्रदेश : अमृतपाल को अकाल तख्त की सलाह-"सरेंडर करो"
प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 09:22 PM IST | अवधि: 17:09
Share
श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है कि अमृतपाल को सरेंडर कर देना चाहिए. अकाल तख्त के प्रमुख ने स्पष्ट किया कि अमृतपाल को अकाल तख्त में आत्मसमर्पण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.