Sukhbir Badal Attacked: अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर जानलेवा हमले ने सबको चौंका दिया..कई सवाल भी खड़े हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ..लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा लाल पगड़ी पहने उस शख़्स ने जिसने वक्त रहते मुस्तैदी दिखाई और तुरंत हमलावर को धर दबोचा...कौन है लाल पगड़ी वाले ये व्यक्ति जो अपनी जान पर खेल गए सुखबीर बादल की जान बचाने के लिए..