Sukhbir Badal Sentence: पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की जिसमें वो अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर के प्रवेशद्वार पर हाथ में एक बरछा लिए एक सेवादार की तरह बैठे हैं... गले में एक तख़्ती लगी है जिसमें उन्होंने अपनी ग़लतियों के लिए माफ़ी मांगी है... सवाल ये कि उनकी ग़लती क्या थी जिसके लिए उन्हें ये सज़ा दी गई है... सज़ा किसने दी है...