Akal Takht ने बेअदबी के आरोप में कई अकाली नेताओं को दी सज़ा, अकाली दल नेतृत्व भी नए सिरे से गठित होगा

  • 16:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

Sukhbir Badal Sentence: पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की जिसमें वो अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर के प्रवेशद्वार पर हाथ में एक बरछा लिए एक सेवादार की तरह बैठे हैं... गले में एक तख़्ती लगी है जिसमें उन्होंने अपनी ग़लतियों के लिए माफ़ी मांगी है... सवाल ये कि उनकी ग़लती क्या थी जिसके लिए उन्हें ये सज़ा दी गई है... सज़ा किसने दी है...

संबंधित वीडियो