खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लोकसभा सांसद के तौर पर शुक्रवार को शपथ दिलाई गई. अमृतपाल को शपथ दिलाने के लिए असम (Assam) के डिब्रूगढ़ जेल से दिल्ली लाया गया था. इसके लिए बकायदा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मिल रही जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह को शुक्रवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच पहले एयरपोर्ट लेकर लाया गया था. इस दौरान अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के आठ जवान तैनात हैं. अमृतपाल को जेल से एयरपोर्ट तक लाने और फिर दिल्ली की फ्लाइट पकड़ाने तक, असम पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी सभी तरह के इंतजाम किए थे. लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए कोर्ट ने अमृतपाल सिंह को चार दिन की पेरोल दी है. आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता है.