Sukhbir Badal Attacked: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वो बाल बाल बचे हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल पर अकाल तख़्त से मिली सज़ा के पालन के दौरान ये हमला हुआ। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसका नाम नारायण सिंह चौरा है। जो पूर्व में आतंकवादी भी रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हमलावर ने गोली चलाई...और कैसे वहां मौजूद लोगों ने ने उसे क़ाबू किया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बादल पर हमले के दौरान वहां मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। इस हमले के बाद स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में सोमवार को अकाल तख़्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफ़ी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सज़ा सुनाई थी। इसके तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.