दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोग सीएए कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. हर दिन हजारों की संख्या में लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग 15 दिसंबर से ही लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. और इनका कहना है कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 22 जनवरी को होने वाली सुनवाई तक वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. उनका मानना है कि यह कानून उनकी नागरिकता पर सवाल खड़े कर रहा है जो सही नहीं है. उनकी मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले.