Noida Techie Drowned: Greater Noida में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की गड्ढे में डूबकर मौत के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गुरुग्राम से लौट रहे युवराज की कार घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में भरे पानी में गिर गई थी. करीब दो घंटे तक पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर मौजूद थीं, लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. जिस जगह ये हादसा हुआ, वहीं कुछ वक्त पहले एक ट्रक ड्राइवर गुरविंदर सिंह भी सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था. उसने एनडीटीवी को पूरा वाकया बताते हुए कहा कि युवराज की मौत हो गई, न जाने वहां कितने और लोग मारे जाएंगे.