Mamata Banerjee On Waqf Law: वक्फ के मामले में पश्चिम बंगाल से आज कहीं कोई हिंसा की खबर नहीं आई... लेकिन, मुर्शिदाबाद समेत कई ज़िलों में जो कुछ हुआ... उसके बाद ममता सरकार की काफी आलोचना हुई... बहरहाल, ममता बनर्जी आज जागीं... और दावा किया कि अपने राज्य में हिंदू और मुसलमान के बीच विभाजन नहीं होने देंगी... उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी बयानों के बाण चलाए.