Nitin Nabin के BJP President बनने पर बोले PM Modi- 'हमारा नेतृत्व परंपरा से चलता है'

  • 49:46
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

BJP President Nitin Nabin: पीएम मोदी ने कहा कि हमारा नेतृत्व परंपरा से चलता है, अनुभव से समृद्ध होता है, जन सेवा और राष्ट्रसेवा के भाव से संगठन को आगे बढ़ाता है. उन्‍होंने कहा कि अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफल देखा है, वैंकेया नायडू और नितिन गडकरी सहित हमारे कई साथियों ने संगठन को विस्तार दिया है, राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने पहली बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया. #bjp #president #nitinnabin #pmmodi #jpnadda #bihar #youngest #chief #breakingnews #politics

संबंधित वीडियो