Waqf Bill: रूल ऑफ लॉ with Sana Raees Khan, NDTV का एक ब्रांड न्यू शो है. शो में जानीमानी वकील सना रईस खान लोगों को कानून की बारीरियां बताएंगी. इस शो के जरिए आम जनता को देश के कानून को सरल शब्दों में समझाया जाएगा. कहते हैं कि कोर्ट कचहरी के चक्कर से भगवान बचाए, ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी के लिए कानून की दुनिया किसी भूल भुलैया से कम नहीं है.