Noida Engineer Death Case: बेटे की मौत का गवाह बने बेबस पिता की आपबीती| Techie Yuvraj Case Mystery

  • 8:59
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

नोएडा के सेक्टर 150 में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 27 साल का टेकी युवराज मेहता अपनी कार के साथ एक निर्माणाधीन मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में गिर गया। युवराज घंटों तक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन रेस्क्यू टीम पानी ठंडा होने का बहाना बनाती रही। इस वीडियो में सुनिए उस बेबस पिता और एक बहादुर डिलिवरी बॉय की आंखोंदेखी दास्तां। 

संबंधित वीडियो