नोएडा के सेक्टर 150 में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 27 साल का टेकी युवराज मेहता अपनी कार के साथ एक निर्माणाधीन मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में गिर गया। युवराज घंटों तक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन रेस्क्यू टीम पानी ठंडा होने का बहाना बनाती रही। इस वीडियो में सुनिए उस बेबस पिता और एक बहादुर डिलिवरी बॉय की आंखोंदेखी दास्तां।