यूपी में 'हम दिल दे चुके सनम' का रियल लाइफ क्लाइमेक्स, पति ने प्रेमी संग विदा की पत्नी

  • 2:40
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

(अमितेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

बॉलीवुड फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान (समीर) को पाने के लिए ऐश्वर्या राय (नंदिनी) तड़पती हैं और उनके पति अजय देवगन (राज) अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने सात समंदर पार ले जाते हैं. रील लाइफ का यह इमोशनल ड्रामा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हकीकत में बदल गया. फर्क सिर्फ इतना था कि यहां 'वनराज' (पति) ने विदेश नहीं, बल्कि थाने में घंटों चली पंचायत के बाद अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी को सौंप दिया.

रंगे हाथों पकड़ी गई थी पत्नी, थाने पहुंचा मामला
यह अनोखी घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव की है. आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था, दोनों के दो छोटे बेटे भी थे. लेकिन शनिवार की रात कुछ ऐसा हुआ जिसने आशीष के पैरों तले जमीन खिसका दी. आशीष ने अपनी पत्नी पिंकी को उसके प्रेमी अमित शर्मा (निवासी मीसिद्धीपुर) के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. मामला थाने पहुंचा और रविवार को पूरे दिन थाने के भीतर ही हाई-वोल्टेज 'पंचायत' चली.

प्यार की जिद के आगे हार गया 'पति'
पंचायत के दौरान पुलिस और परिवार वालों ने पिंकी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने प्रेमी अमित के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही. उसने अपने 8 साल के वैवाहिक रिश्ते और बच्चों की दुहाई को भी दरकिनार कर दिया. अंत में, पति आशीष तिवारी ने एक बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी पत्नी की जिद के आगे घुटने टेक दिए और उसकी शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया.

मंदिर में रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आशीष की सहमति के बाद, अमरगढ़ स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में पिंकी और अमित की शादी कराई गई. मंदिर में सिंदूरदान की रस्म हुई और आशीष ने खुद अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा किया. इस पूरी शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हैं.  जब पत्नी ने साफ कह दिया कि वह प्रेमी के बिना नहीं रह सकती, तो मैंने उसे रोकने के बजाय उसकी खुशी को चुना."

दिल दहला देने वाला मोड़: बच्चों ने फेरा मां से मुंह

इस पूरी दास्तान का सबसे भावुक हिस्सा वह था जब पिंकी के दोनों बेटों अभिनव (7 वर्ष) और अनुराग (4 वर्ष) से पूछा गया कि वे किसके साथ रहना चाहते हैं. जहां मां अपने प्रेमी के लिए घर छोड़ रही थी, वहीं मासूम बच्चों ने मां के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. दोनों बेटों ने अपने पिता आशीष के पास ही रहने का फैसला किया. पुलिस के मुताबिक, यह मामला पूरी तरह आपसी सहमति से सुलझाया गया है. किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिसके बाद मामला शांत हो गया.