AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को लेकर फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल जो कि नरेन्द्र मोदी लाए हैं वो ये बताता है कि बीजेपी सरकार मुसलमानों को शक की निगाहों से देखती है और इसलिए देखती है क्योंकि हिंदू धर्म के एंडोमेंट बोर्ड में, जैन धर्म के एंडोमेंट बोर्ड में, सिक्ख धर्म के एंडोमेंट बोर्ड में, यहां पर सिर्फ उन्हीं के मजहब के मानने वाले मेंबर बन सकते हैं। इन धर्मों के बोर्ड में लिमिटेशन एक्ट अपलाई नहीं होता। ये तमाम चीजें इस अमेंडमेंट बिल के जरिए नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मुसलमानों से छीन ली है.