मुस्लिम युवती को ट्रेनिंग सेंटर में आया गुस्सा, शख्स और उसके दोस्त पर बरसाए थप्पड़, देखें VIDEO

  • 1:44
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

कन्नौज जिले में एफएफडीसी (FFDC) के ट्रेनिंग सेंटर में एक युवती की फोटो गुपचुप तरीके से खींचकर उसे गलत कैप्शन के साथ वायरल करने का मामला सामने आया है. ट्रेनिंग के दौरान हुई यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई है.

गुपचुप फोटो खींचकर गलत कैप्शन के साथ वायरल
जानकारी के मुताबिक, अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग में शामिल युवती और युवक एक ही बैच में थे. इसी दौरान युवक ने चुपके से युवती की फोटो खींच ली. आरोप है कि युवक ने इस फोटो को गलत तरीके से कैप्शन देकर अपने दोस्तों में वायरल कर दिया. फोटो वायरल होने की जानकारी मिलते ही युवती भड़क उठी और ट्रेनिंग हॉल में ही युवक को थप्पड़ जड़ दिए. बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

युवक की पहचान कन्नौज शहर के अनस के रूप में फोटो वायरल करने वाले युवक की पहचान कन्नौज शहर निवासी अनस के रूप में हुई है. घटना के बाद युवती और अन्य प्रशिक्षुओं में काफी नाराज़गी देखी गई.

FFDC कार्रवाई की तैयारी में
घटना सामने आने के बाद FFDC प्रबंधन भी हरकत में आ गया है. संस्थान ने युवती की फोटो का कथित गलत इस्तेमाल करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विधिक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. प्रबंधन का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान शिष्टाचार का पालन अनिवार्य है और किसी भी महिला प्रशिक्षु की तस्वीर बिना अनुमति खींचना गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

वीडियो वायरल होने से बढ़ी नाराज़गी
ट्रेनिंग हॉल में युवक को युवती द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर घटना को लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूज़र्स इसे महिला सम्मान से जुड़ा मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.