Jamia Millia Islamia Students Suspended: जामिया में 17 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है जिसपर प्रशासन सोच विचार करके उनका सस्पेंशन वापिस करेगा. वहीं अब 48 घंटे के लिए जामिया से प्रदर्शन हट गया है,छात्रों पर तोडफोड़ का भी आरोप था. जिसपर छात्र इस आरोप को नाकार रहे हैं और सीसीटीवी दिखाने की बात कर रहे हैं क्या था पूरा मामला? इन सभी मुद्दे पर सस्पेंडेड छात्रों से बात की हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी ने