Waqf Law In Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट के खिलाफ बुधवार को ऐतिहासिक सुनवाई शुरू हुई. वक्फ एक्ट के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के नेताओं, संगठनों और राजनेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें इसे संविधान के मौलिक अधिकारों के खिलाफ बताया गया है. मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलों में संविधान के मौलिक अधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांतों का हवाला देते हुए अदालत से इसे रद्द करने की मांग की. कपिल सिब्बल, अभिषेक सिंघवी सहित कई दिग्गजों ने अदालत में मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलीलें दी.