BREAKING NEWS: Delhi के नामी Don Hashim Baba की पत्नी Zoya गिरफ्तार, 1 Crore की Heroin बरामद

  • 5:20
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2025

Gangster Hashim Baba Wife Arrested: दिल्ली के कुख्यात डॉन हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को स्पेशल सेल ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। जोया के पास से करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है। जोया, हाशिम बाबा के गैंग को संभाल रही थी और स्पेशल सेल को उसकी तलाश कई सालों से थी। हाशिम बाबा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

संबंधित वीडियो