Tennis: लेवर कप लगातार तीसरी बार यूरोप टीम को, एलेक्जेंडर ज्वरेव ने जीता निर्णायक मैच

Tennis: लेवर कप लगातार तीसरी बार यूरोप टीम को, एलेक्जेंडर ज्वरेव ने जीता निर्णायक मैच

Laver Cup पर यूरोप टीम ने लगातार तीसरी बार कब्जा जमाया

खास बातें

  • यूरोप टीम ने 13-11 से जीत हासिल की
  • निर्णायक मैच में ज्वेरेव की संघर्षपूर्ण जीत
  • कनाडा के मिलोस राओनिक को पराजित किया
जेनेवा:

यूरोप टीम ने लगातार तीसरी बार लेवर कप (Laver Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है. निर्णायक मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने कनाडा के मिलोस राओनिक (Milos Raonic) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात देकर यूरोप को ट्रॉफी दिलाई. ज्वेरेव ने टीम वर्ल्ड की तरफ से रविवार को निर्णायक मुकाबला खेलने उतरे राओनिक को 6-4, 3-6, 10-4 से मात दे तीसरी बार अपनी टीम को 13-11 से खिताब दिलाने में मदद की.

TENNIS: नवंबर में होगा भारत व पाकिस्तान डेविस कप मुकाबला, लेकिन...


मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "यह मेरे लिए अविश्वसनीय सप्ताहांत रहा..रोजर फेडरर (Roger Federer)और राफेल नडाल ( Rafael Nadal)टाई ब्रेक मैच से पहले लॉकर रूम में मुझ पर चिल्ला रहे थे और कह रहे थे कि मैं इस सीजन को अपने पक्ष में बदल सकता हूं. इन सभी खिलाड़ियों के बिना यह मुमकिन नहीं हो सकता था." उन्होंने कहा, "यह बेहद खास है. खासकर इन लोगों के साथ खेलना और आखिरी मैच में उनका मुझपर विश्वास बनाए रखना विशेष है."

वहीं स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने कहा, "टीम यूरोप शानदार रही है. हमने जिस तरह से लड़ाई लड़ी और जिस तरह से खेली वो लाजवाब था."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: महिला रेसलर विनेश फोगाट से खास बातचीत



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)