
YRKKH: 14 साल में इतनी बदल गई है अक्षरा की सासूमां
नई दिल्ली:
टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी किसी फैमिली डेली सोप का जिक्र होता है, तो इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है का नाम जरूर आता है, जो 2009 से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और इस शो में कई लीप भी आ चुके हैं, लेकिन जो बात पहले साल की थी वो अभी भी लोगों के जहन में है. जिसमें हिना खान, करण मेहरा से लेकर कई सपोर्टिंग एक्टर्स ने बेहतरीन अभिनय किया और इसमें अक्षरा की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली वर्मा को भी उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया. लेकिन इतने सालों में सोनाली का लुक कितना बदल गया और अब वो कैसी दिखने लगी हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं.
सबसे पहले टेलीविजन एक्ट्रेस सोनाली वर्मा की इस तस्वीर पर नजर डालें,