विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की सासूमां गायत्री का बदला लुक, 14 साल में सोनाली वर्मा को देख फैंस हुए हैरान

YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान उर्फ अक्षरा की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली वर्मा तो आपको याद होगी, लेकिन इतने सालों बाद उनका लुक कितना बदल गया आइए हम आपको दिखाते हैं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की सासूमां गायत्री का बदला लुक, 14 साल में सोनाली वर्मा को देख फैंस हुए हैरान
YRKKH: 14 साल में इतनी बदल गई है अक्षरा की सासूमां
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी किसी फैमिली डेली सोप का जिक्र होता है, तो इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है  का नाम जरूर आता है, जो 2009 से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और इस शो में कई लीप भी आ चुके हैं, लेकिन जो बात पहले साल की थी वो अभी भी लोगों के जहन में है. जिसमें हिना खान, करण मेहरा से लेकर कई सपोर्टिंग एक्टर्स ने बेहतरीन अभिनय किया और इसमें अक्षरा की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली वर्मा को भी उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया. लेकिन इतने सालों में सोनाली का लुक कितना बदल गया और अब वो कैसी दिखने लगी हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं.

सबसे पहले टेलीविजन एक्ट्रेस सोनाली वर्मा की इस तस्वीर पर नजर डालें,

ये तस्वीर यह रिश्ता क्या कहलाता है के दौरान की है जिसमें वो अपनी सास के साथ राजस्थानी स्टाइल साड़ी पहने, माथे पर बोर और सिर पर चुन्नी ली हुई हाथ जोड़े नजर आ रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com