Bigg Boss 17: वीकेंड के वार
में ये स्ट्रांग कंटेस्टेंट होगा बेघर,
वाइल्ड कार्ड बन एंट्री लेंगी मुनव्वर
की एक्स गर्लफ्रेंड, होगा बड़ा खुलासा!

@Instagram/iamkhanzaadi

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर दिन दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है.

Image credit: Varinder Chawla

बिग बॉस में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. इनमें विक्की जैन, नील भट्ट, अभिषेक कुमार और खानजादी उर्फ फिरोजा खान हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

शो में विक्की, अभिषेक और खानजादी का नील की तुलना में सबसे ज्यादा योगदान रहा है, मगर नील इस हफ्ते सुरक्षित हैं और एक मजबूत दावेदार बाहर हो गया है.

@Instagram/aebyborntoshine

जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मजबूत कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सिंगर-रैपर खानजादी हैं. पिछले कुछ दिनों से ही खानजादी घर जाने की जिद्द लगा रही थीं.

@Instagram/iamkhanzaadi

बिग बॉस 17 के शुरुआती दिनों में खानजादी, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों के साथ अपनी लड़ाइयों के चलते चर्चा में रही थीं. 

@Instagram/memannara

कुछ दिनों पहले अपनी बीमारी को लेकर वह काफी रोई थीं, जब करण जौहर और सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई थी. तब से वह बार-बार शो से जाने की जिद्द पर अड़ी थीं.

@Instagram/iamkhanzaadi

Heading 3

आपको बता दें, बिग बॉस 17 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के शो में आने की खबर सामने आ रही है. वह जल्द वाइल्ड कार्ड बन एंट्री करेंगी. 

@Instagram/ayeshaakhan_official

Heading 3

हाल ही में, आयशा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक समय में दो लड़कियों को डेट किया था.

@Instagram/munawar.faruqui

Heading 3

और देखें

हाथों में कलीरे, येलो सूट, ब्‍लैक गॉग्‍ल...चूड़ा सेरेमनी में PARINEETI के लुक पर फिदा हुए फैंस

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

Bigg Boss 17: बुरे फंसे Vicky Jain, वाइफ Ankita Lokhande से हुई लड़ाई, Salman भी लेंगे क्लास

Click Here