विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2021

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने अभिमन्यु को दी दिवाली की शुभकामनाएं

राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी दिलचस्प मोड़ लेते जा रहा है. आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभिमन्यु को दिवाली विश करती नजर आने वाली हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने अभिमन्यु को दी दिवाली की शुभकामनाएं
अक्षरा ने अभिमन्यु की दी दिवाली की बधाई
नई दिल्ली:

राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हाल ही में अभिमन्यु ने आरोही के घर में एक दुर्घटना के बाद उसके अस्पताल में इलाज करते हुए देखा गया था. गोयनका दिन के लिए अस्पताल में ही रहते हैं, और चूंकि दीवाली थी, इसलिए बिड़ला परिवार ने त्योहार के लिए परिवार को एक साथ रहने दिया. अक्षरा आरोही के साथ थी जब अभिमन्यु बाद में जांच करने के लिए आया और अक्षरा ने आरोही की इतनी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए उसे धन्यवाद दिया था. अभिमन्यु और अक्षरा तब एक पल साझा करते हैं और आरोही के जागने पर ही अलग होते हैं.

गोयनका कमरे में आते हैं और आरोही को होश में देखकर खुश होते हैं. अक्षरा को तब मोमबत्तियां मिलती हैं और वे दीवाली के लिए पूरे कमरे को सजाते हैं. वह अभिमन्यु के लिए एक मोमबत्ती और कुछ उपहार भी भेजती है. अगले दिन, अभिमन्यु आरोही के लिए डिस्चार्ज पेपर पर हस्ताक्षर करता है और अक्षरा की तलाश करता है. वह उसे कहता है कि वह बिल्कुल उसकी मां की तरह है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को अपने घर ले आता है. क्या अक्षरा उन्हें सच बताएगी? आगे क्या होता है जानने के लिए देखते रहिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. इसमें हर्षद चोपड़ा, प्रणली राठौड़, करिश्मा सावंत, मयंक अरोड़ा, शरण आनंदानी, अमी त्रिवेदी, आशीष नैयर, प्रगति मेहरा, विनय जैन, नीरज गोस्वामी लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com