विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

अनुपमा को पछाड़कर आगे निकला 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तो टॉप 10 टीवी शो की कगार पहुंचा गुम हैं किसी के प्यार में, देखें इस हफ्ते की लिस्ट

अगर आप मनोरंजन के लिए टीवी पर कुछ धमाकेदार शोज देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 10 ऐसे टेलीविजन शो जो इस समय टीआरपी की रेटिंग में सबसे आगे चल रहे हैं.

अनुपमा को पछाड़कर आगे निकला 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तो टॉप 10 टीवी शो की कगार पहुंचा गुम हैं किसी के प्यार में, देखें इस हफ्ते की लिस्ट
देखें इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट
नई दिल्ली:

किसी भी टीवी शो की सफलता उसकी टीआरपी रेटिंग से पता चलती है कि दर्शकों को उसका कितना प्यार मिला है और उस शो को कितने बार देखा गया है. इसे लेकर Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट भी जारी की जाती है, जिसमें टॉप-10 टीवी शोज को शामिल किया जाता है जिसे सबसे ज्यादा बार देखा गया है. ऐसे में 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक किस शो ने बाजी मारी है और कौन सा शो पिछड़ गया है आइए हम आपको बताते हैं.

Ormax पावर रेटिंग ने जारी की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

Ormax पावर रेटिंग ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2023 तक टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे गए टीवी शोज की लिस्ट जारी की है. इसमें तारक मेहता से लेकर खतरों के खिलाड़ी और इंडियाज गॉट टैलेंट का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं कि पहले नंबर से लेकर आखिरी नंबर तक कौन से शो शामिल रहे.

तारक मेहता ने फिर मारी बाजी 

Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इस बार भी सोनी सब का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जो लगातार नंबर वन पर बना हुआ है. वहीं, दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का फेमस शो यह रिश्ता क्या कहलाता है रहा, जिसमें हाल ही में एक बड़ा ट्वीट नजर आया और अक्षरा के पति की मौत हो गई. Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टार प्लस के शो अनुपमा को जगह दी गई है. वहीं, चौथे नंबर पर ज़ी टीवी का फेमस शो कुंडली भाग्य रहा.

रोहित शेट्टी के शो की हुई टीआरपी की लिस्ट में एंट्री 

Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में पांचवें नंबर पर खतरों के खिलाड़ी रहा जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी टेलीविजन स्टार से अनोखे स्टंट करवाते नजर आते हैं. वहीं, छठवें नंबर पर कुमकुम भाग्य, सातवें नंबर पर राधा मोहन, आठवें नंबर पर यह है चाहते रहा. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर के रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को इस बार Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह मिली, तो दसवें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में रहा.

पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ormax Power Rating, Most Liked Tv Shows, तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com